राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ब्राह्मण की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे IAS संतोष वर्मा अब अपने नए वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में उन्होंने भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि आप कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने संतोष वर्मा को निगल जाओगे, क्योंकि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

आपमें इतनी ताकत नहीं कि हर संतोष वर्मा को जला सको

संतोष वर्मा ने आगे कहा कि अगर हर घर से संतोष वर्मा निकला तो आपमें इतनी ताकत नहीं कि हर संतोष वर्मा को जला सको। हालांकि यह बात उन्होंने उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण के दिए बयान के आधार पर कही है। लेकिन इसे लेकर अब ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया है। 

हर घर की बेटी को ख़तरा पैदा होगा- सपाक्स

आईएएस संतोष वर्मा के नए वीडियो पर सपाक्स ने प्रतिक्रिया दी है। सपाक्स के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने संतोष वर्मा पर भड़कते हुए कहा कि हर घर में संतोष वर्मा पैदा होगा तो क्या हर घर की बेटी खतरे में जाएगी? जिसके उपर महिला उत्पीड़न के प्रकरण चल रहे हैं, और जिसने बेटी का अपमान किया है, उसके विरुद्ध पता नहीं क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है? 

संतोष वर्मा को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

उन्होंने संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर जल्द गिरफ्तार करने और निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नहीं तो हर घर की बेटी को खतरा पैदा होगा। इसके भाषणों से वर्ग संघर्ष की स्थिति आएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H