Santragachi Express Rape Case: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन में एक महिला के साथ रेप की वारदात हुई है. आरोपी ने न केवल महिला को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका मोबाइल फोन और 5,500 रुपये से अधिक की नकदी भी लूट ली.

यह घटना 13 अक्टूबर की रात की है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता राजामहेंद्रवरम की रहने वाली है और वह चरलापल्ली जाने के लिए संतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी. उसने यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में सीट ली थी और शुरू में वह वहां अकेली थी.

Also Read This: भूपति के आत्मसमर्पण पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस का उद्घोष, ‘नक्सली आंदोलन के अंत की शुरुआत’ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों को समझ आ गया जीना है मरना नहीं…

Santragachi Express Rape Case

Santragachi Express Rape Case

गुंटूर स्टेशन पर ट्रेन में घुसा आरोपी (Santragachi Express Rape Case)

ट्रेन जब गुंटूर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो एक 40 वर्षीय व्यक्ति महिलाओं के डिब्बे का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा. पीड़िता ने दरवाजे से उसे चेताया कि यह महिलाओं का कोच है, लेकिन आरोपी ने उसे बहलाकर अंदर आने की बात कही. जैसे ही महिला ने दरवाजा थोड़ा खोला, आरोपी ने ज़बरदस्ती कोच में प्रवेश कर लिया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.+

Also Read This: टीएलपी आंदोलन पर शरीफ सरकार ने लगाया मीडिया पर प्रतिबंध, वरिष्ठ पत्रकार ने की निंदा, कहा- लोग जानकारी के लिए भारतीय टीवी चैनलों पर निर्भर…

चाकू दिखाकर धमकाया और किया दुष्कर्म (Santragachi Express Rape Case)

पुलिस के अनुसार, ट्रेन के गुंटूर से पेद्दाकुरापाडु स्टेशन के बीच चलने के दौरान आरोपी ने चाकू दिखाकर महिला को धमकाया. इसके बाद उसने महिला के साथ जबरदस्ती की और रेप किया. वारदात के बाद उसने उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए.

जब ट्रेन पेद्दाकुरापाडु स्टेशन के पास पहुंची, तो आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.

चरलापल्ली पहुंचकर दर्ज कराई FIR

पीड़िता ने साहस दिखाते हुए चरलापल्ली स्टेशन तक यात्रा जारी रखी. वहां पहुंचने के बाद उसने तुरंत सिकंदराबाद स्टेट रेलवे पुलिस (GRP) से संपर्क किया और घटना की शिकायत दर्ज कराई.

GRP अधिकारियों ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर जीरो FIR दर्ज की गई है. मामला आगे की कार्रवाई के लिए नादिकुडी पुलिस स्टेशन (आंध्र प्रदेश) को ट्रांसफर कर दिया गया है.

Also Read This: डाक विभाग का बड़ा फैसला! 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए फिर शुरू हुई भारतीय डाक सेवा, नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क

पुलिस जांच जारी (Santragachi Express Rape Case)

रेलवे पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि यह घटना ट्रेन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो अकेले सफर करते हैं.

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने भी सुरक्षा की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं. महिलाओं के कोचों में गश्त बढ़ाने और CCTV निगरानी को मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है.

Also Read This: शांति प्रस्ताव के अगले ही दिन ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी; कहा- हथियार छोड़ो वरना हम छुड़वा देंगे