राकेश चतुर्वेदी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विवादों में घिरे आईएएस संतोष शर्मा पर हुई कार्रवाई से सपाक्स संतुष्ट नहीं है। सपाक्स पार्टी ने एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि निलंबन कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। संतोष वर्मा फर्जीवाड़ा कर के आईएएस अफसर बने हैं।
सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि हम संतोष वर्मा पर हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। संतोष पर FIR हो और उनकी गिरफ्तारी की जाए। निलंबन कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि शुरू से हमारी यही मांग रही है। संतोष वर्मा फर्जीवाड़ा कर आईएएस बना है।

कांग्रेस बोली- सचिव पद से हटाना कोई बड़ी कार्रवाई नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा सिविल सेवा आचरण का बार बार उल्लंघन करते है। पहली उत्पीड़न, फर्जी दस्तावेज, समेत अन्य कई मामले वर्मा पर है। ऐसे अधिकारी को IAS पद पर रहने का अधिकार नहीं है। सचिव पद से हटाना कोई बड़ी कार्रवाई नहीं है। सरकार कहती कुछ है करती कुछ है। तस्कर की बहन मंत्री प्रतिमा बागरी और देश की बेटी सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर भी कार्रवाई नहीं की। सरकार के संरक्षण में ही संतोष वर्मा ने फर्जीवाड़ा किया। इन्हें बर्खास्त करना चाहिए, FIR होना चाहिए और जेल भेजना चाहिए।

IAS संतोष वर्मा के हाईकोर्ट पर दिए बयान का चौतरफा विरोध
स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी ने कहा कि संतोष वर्मा राजनीति कर रहे हैं। किसी भी वर्ग का बच्चा हो, मेरिट लिस्ट के आधार पर ही सलेक्शन होता है। संतोष वर्मा के बयान से मैं सहमत नहीं हूं। सभी वर्ग के बच्चे जज बन रहे हैं। दरअसल, संतोष वर्मा ने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट पर सवाल खड़े किए थे। संतोष वर्मा ने कहा था कि हाईकोर्ट SC-ST के बच्चों को सिविल जज बनने से रोक रहा हैं।

संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में किया अटैच
गौरतलब है कि IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने संतोष वर्मा को तत्काल उप सचिव (कृषि विभाग) के पद से हटाकर GAD पूल में अटैच कर दिया है। साथ ही, जाली और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पदोन्नति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के गंभीर आरोपों के चलते उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र शासन को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज: कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर जीएडी केंद्र को भेजेगा बर्खास्तगी का प्रस्ताव
ब्राह्मण की बेटियों को लेकर की थी अमर्यादित टिप्पणी
यह कार्रवाई संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी और कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब न देने के बाद की गई है। हाल ही में अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारियों एवं कर्मचारियों संघ) के प्रांतीय अधिवेशन में संतोष वर्मा ने कहा था कि ‘आरक्षण तब तक चलेगा जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान में न दें।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



