अभनपुर. ग्राम पंचायत तर्री में एक परिवार के 9 लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं. पंचायत और प्रशासन द्वारा इन लोगों की कोई सुध नहीं ली जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बालोद जिले के ग्राम कन्हेरी के रहने वाले हैं और सांप दिखा कर मिलने वाले दान से अपनी पेट रोजी चलाते हैं. यह सभी महाशिवरात्रि के दिन राजिम आए थे और तर्री के खाली पड़े सरकारी जमीन में चार झोपड़ी बना यह सोचकर निवास करने लगे कि कुछ दिन क्षेत्र में पैसे कमा कर वापस चले जाएंगे. लेकिन कोरोना के चलते लागू नियमित लॉकडाउन के कारण इन लोगों का तर्री से बाहर निकलना बंद हो गया. जिससे इनकी आजीविका बंद हो गई.

शासन द्वारा इन लोगों को 5-5 किलो नि:शुल्क चावल प्रदान किए गए थे, जो जल्द ही खत्म हो गए. साथ ही साथ इनके पास बचे पैसे भी खत्म हो गए. पिछले 3 दिनों से इन लोगों के पास खाने-पीने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं है और बीते कल से इन लोगों ने कुछ भी नहीं खाया है.

9 सदस्यीय इस परिवार में एक 65 वर्षीय वृद्धा और एक 8 माह का मासूम भी है. मां के भूखी प्यासी होने के चलते मासूम को भी दूध नसीब नहीं हो पा रहा है. भूखा-प्यासा यह परिवार लोगों से सहयोग मांग रहा है. वहीं दूसरी ओर अभनपुर एसडीएम सूरज साहू व ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा बैरवा मामले में संज्ञान लेकर परिवार के मदद की बात कह रही हैं .