रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन और 94.3 माय एफएम की ओर से आयोजित ‘राम पथ से राम वन तक’ अभियान के पहले पड़ाव की शुरुआत जगदलपुर के विवेकानंद आत्मानंद स्कूल से हुई. इस अभियान में News24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है.

छत्तीसगढ़ में प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक प्रभु राम केशकाल की तराई से गुजरते हुए धनोरा पहुंचे थे. यहां सैकड़ों राक्षसों का वध करने के बाद नारायणपुर होते हुए छोटे डोंगर पहुंचे. यहां से बारसूर होते हुए चित्रकोट गए और फिर यहां से जगदलपुर होते हुए गीदम पहुंचे थे.

इस पहल के माध्यम से देश का हर नागरिक भगवान श्री राम के इतिहास को अब और भी करीब से जान पाएगा. इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुई थी, जिसके तहत माय एफएम के आरजे अनिमेष और आरजे अंजनी राम वन गमन पथ के. पवित्र स्थानों जैसे सीतामढ़ी हरचौका कोरिया, रामगढ़ अंबिकापुर, शिवरी नारायण जांजगीर चापा, तुरतुरिया बलौदा बाजार, राजिम गरियाबंद, सिहावा धमतरी, जगदलपुर बस्तर और सुकमा के राम वन गमन पथ की पावन मिट्टी को एकत्रित कर चंदखुरी के माता कौशल्या के मंदिर में उस मिट्टी से वृक्षारोपण करेंगे.

आज आत्मानंद स्कूल संजय मार्केट जगदलपुर और चित्रकोट से आरजे अंजनी यहां की पवित्र भूमि की मिट्टी इकट्ठा कर इस मिट्टी को चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर में वृक्षारोपण करने ले गई.