दिल्ली– हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया हैं. दिल्ली में राजब्बर के घर में उसने पार्टी की सदस्यता ली. अटकलें लगाई जा रही है कि वे मथुरा में बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.

सपना चौधरी काफी समय से कांग्रेस के संपर्क में थी. उनकी पार्टी प्रवेश के लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा था. पिछले दिनों उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी.

सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था और इस रियालिटी शो के जरिये उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. इसके बाद भोजपुरी फिल्म और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी मौका मिला.

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकी. लेकिन हरियाणवी गीत से उनका जलवा पूरी तरह कायम है.

गौरतलब है कि सपना चौधरी हरियाणा के साथ दूसरे राज्‍यों में भी खासा लोकप्रिय है. खासकर उत्‍तर प्रदेश और बिहार में उनकी अच्‍छी खासी फैन फ्लोविंग है. वे अपने स्‍टेज शोज को लेकर कई राज्‍यों का दौरा कर चुकी हैं और लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी हैं. अब देखने वाली बात है कि वे चुनाव क्या कमाल दिखा पाती हैं.