नई दिल्ली. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान डटे हुए हैं. किसान आंदोलन को अब 9 महीने से भी अधिक हो गया. हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज होने से किसानों में भारी गुस्सा है. हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी ने किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन किया है.
सपना चौधरी ने कहा कि मैं और मेरे पति किसान आंदोलन का पूरा समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति किसानों के आंदोलन में हमेशा खड़े हैं. कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि किसनों को जबरदस्ती खीर खिलाई जा रही है, जब किसानों को ओ चीज चाहिए ही नहीं तो जबरदस्ती क्यों किया जा रहा है. किसानों की बात सरकार को सुननी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के दादा ने किसान आंदोलन का किया समर्थन
बता दें कि सपना चौधरी ने पहले भी अपने पति वीर साहू का एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था, जिसमें वीर किसानों के समर्थन में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी के पति वीर साहू पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान सपना चौधरी ने भी खुलकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक