गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 19 जून सोमवार को जीपीएम जिले के प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल,कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक के के ध्रुव, विधायक शैलेष पाण्डे, विधायक गुलाब कमरो, विधायक मोहित केरकेट्टा,अटल श्रीवास्तव आदि इसमें समिल्लित होंगे.

मुख्यमंत्री इस दौरान वे नगर पंचायत पेंड्रा में नवनिर्मित माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल प्रेस क्लब के पीछे विकसित किए गए गार्डन में सप्रे जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. वे इंदिरा गांधी उद्यान पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव चौक पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

वे प्रेस क्लब पेंड्रा के पास आम सभा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित माधव राव सप्रे की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब पेंड्रा में आयोजित सप्रे स्मृति महोत्सव में भी शामिल होंगे.

देश के जाने-माने साहित्यकार देंगे अपनी उपस्थिति, तीन सत्रों में होगा सप्रे स्मृति महोत्सव का आयोजन

जिला प्रशासन के सहयोग से श्रीकांत वर्मा पीठ बिलासपुर द्वारा मूर्धन्य साहित्यकार पंडित माधवराव सप्रे की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य में सप्रे स्मृति महोत्सव 2023 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सप्रे स्मृति महोत्सव का शुभारंभ सत्र सबेरे 9.30 से 10.30 बजे तक होगा.

इस सत्र की अध्यक्षता रांची (झारखंड) से आए साहित्यकार रविभूषण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिवाकर मुक्तिबोध रायपुर, सुदीप ठाकुर नई दिल्ली, अच्युतानंद मिश्र कोच्ची (केरल) और विश्वेश ठाकरे रायपुर होंगे. कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया स्वागत उद्बोधन देंगी. कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह रायपुर करेंगे.

सप्रे स्मृति महोत्सव का प्रथम सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. इस सत्र का विषय भारतीय नवजागरण और समकालीनता पर रखा गया है. इसकी अध्यक्षता रवि भूषण करेंगे. अच्युतानंद मिश्र एवं सुदीप ठाकुर वक्तव्य देंगे. द्वितीय सत्र भोजन अवकास के बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा.

इस सत्र का विषय आंचलिक पत्रकारिता और दायित्वबोध पर रखा गया है. इसकी अध्यक्षता दिवाकर मुक्तिबोध करेंगे. वेदचंद जैन, अक्षय नामदेव एवं अजीत गहलोत वक्तव्य देंगे. महोत्सव का तीसरा सत्र शाम 6.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है. इस सत्र में श्रुति राव बिलासपुर कबीर गायन की प्रस्तुति देंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौर की तैयारियों के तहत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus