कोरबा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सप्त सूरम ट्रस्ट की ओर से 8 मार्च को शाम 5 बजे से पाम माल, कोरबा में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की उभरती हुई महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे. मुख्य विशिष्ट अतिथि मेयर संजू देवी राजपूत होंगी. अन्य विशिष्ट अतिथियों में शहर के सभी प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे.

कार्यक्रम की तैयारी में आयोजक सप्त सूरम टीम की तनुश्री सोनी, एडवोकेट शिव नारायण सोनी, तरुण कुमार, शशि पूनम, सीमा सूदन, बीरेन्द्र प्रसाद, मंजुला जोशी, आलोक भट्टाचार्य, राम भगत अग्रवाल, मीना सोनी, शबाना शेख, संध्या पाठक लगी हुई हैं. तनुश्री ने बताया कि कार्यक्रम में पद्मश्री फूलबासन यादव का सम्मान किया जाएगा. वे महिलाओं को प्रेरित भी करेंगी. रजनी रजक का भी सम्मान किया जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस बार के कार्यक्रम में 21 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने विशेष कार्य से अपनी पहचान बनाई हो. प्रतिभावान महिलाओं को मंच देना और उनका सम्मान करना कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है.