मंगलवार को भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फट गया और यहां तबाही का भयानक मंजर देखने को मिल था. इस तबाही में पानी के सैलाब और मलबे की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है और वहीं, करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, अब इस तबाही पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दुख जाहिर किया है.

बादल फटने से प्रभावित हुए लोगों के लिए सारा ने की प्रार्थना
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर उत्तकाशी में बादल फटने से हुई तबाही में प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना किया है. इसक साथ ही आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने वाले नंबर भी शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ‘उत्तराखंड की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं. प्रभावितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. संबल मिले’.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने लिखा- उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा बचाव अभियान में मदद के लिए आपातकालीन नंबर जारी किए गए गए हैं, जो- 01374222126, 01374222722, 9456556431 ये हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बता दें कि उत्तकाशी में हुए इस तबाही की चपेट में सेना का कैंप भी आया है. साथ ही कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक