मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Atrangi Re को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. इसी दौरान शुक्रवार को मुंबई में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर Sara को मीडिया ने स्पॉट किया है. पोज देकर फोटो क्लिक करवाने वालीं सारा इस बार फोटोग्राफर्स पर भड़कती दिखाई दी हैं. ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि Sara का मोबाइल फोन खो गया था, जिसके बाद भी फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. जिसपर Sara भड़क गई. वहीं, अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कार से उतरकर Sara ने लगाई दौड़

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि Sara Ali Khan कार से उतरती हैं और कहती हैं, ‘अरे मेरा फोन गुम गया’. वह तेजी से स्टूडियो की तरफ भागती हैं. जब वह वापस लौटती हैं तो मीडिया फिर उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगती है. इस पर Sara Ali Khan झुंझला जाती हैं और कहती हैं, ‘यहां मेरा फोन गुम गया है और आप लोग फोटोज खींच रहे हो’ इसके बाद वह कार में बैठ जाती हैं. कुछ फोटोग्राफर्स उनसे पूछते हैं, मैम फोन मिला तो वह कहती हैं, हां मिल गया.

https://www.instagram.com/p/CXBjI3FrZiR/

इसे भी पढ़ें – KL Rahul ने Athiya shetty को दिया धमाकेदार गिफ्ट, 18 बॉल में बनाए 50 रन, ट्वीट कर कहा – Happy birthday my

मीडिया से सरेआम मांगी थी माफी

Sara Ali Khan ने कुछ दिनों पहले सरेआम पैपराजी से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. दरअसल, सारा फिल्‍म Atrangi Re के सॉन्ग Chaka Chak के लॉन्‍च में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी. वहां से लौटते समय सारा के गार्ड ने किसी को धक्का दिया है. वीडियो में देखा गया कि सारा अपनी कार के पास जा रही हैं और वह आसपास खड़े मीडियावालों से पूछ रही हैं, ‘क‍िधर है, क‍िधर है, ज‍िसको गिराया.’ सभी लोग कहते हैं, ‘ज‍िसको ग‍िराया वह चले गए.’ इसके बाद Sara Ali Khan को गुस्सा आता है. वह पलटकर अपने स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड को समझाते हुए कहती हैं, ‘आप प्‍लीज क‍िसी को धक्‍का मत दो, प्‍लीज ऐसा मत करो.’ इतना ही नहीं गार्ड की गलती पर सारा ने सभी से माफी मांगी.

इसे भी पढ़ें – 88 साल की उम्र में Asha Bhosle ने ‘एक पल का जीना’ गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर हैरान हुए लोग … 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बताते चलें कि फिल्‍म Atrangi Re में Sara Ali Khan, धनुष और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. इस फिल्‍म में Sara Ali Khan एक ब‍िहारी लड़की बनी हैं, ज‍िसकी तम‍िल लड़के धनुष से जबरन शादी कर दी जाती है. लेकिन वह Akshay Kumar से प्यार करती है. फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया और यह 24 द‍िसंबर को र‍िलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.