मुंबई. केदारनाथ और सिंबा जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। सारा के चर्चा में रहने की वजह उनका एक बयान है जो उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिया।
सारा अली खान ने राजनीति में एंट्री करना चाहती हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया-मैं लाइफ में आगे चलकर राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती हूं।
हालांकि, एक्टिंग हमेशा मेरी प्राथमिकता होगी। भविष्य में मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं। बता दें कि सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का एक किसिंग सीन कुछ दिनों पहले वायरल हो गया था। इसके अलावा सारा जल्द ही वरुण धवन की फिल्म कुली नं 1 में भी नजर आ सकती हैं।