whatsapp

मिस्ट्री से भरपूर Sara Ali Khan की अपकमिंग फिल्म ‘Gaslight’, इस महीने ही होगी रिलीज …

एक्ट्रेस Sara Ali Khan की अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में लोगों को खूब मसाला मिलेगा, जो दर्शकों को बांधे रखेगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें Sara Ali Khan एक व्हील चेयर में बैठी नजर आई हैं. एक्ट्रेस फिल्म में काफी अलग रोल करते हुए नजर आएंगी.

फिल्म ‘गैसलाइट’ इस महीने में 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को लेकर सारा के फैंस एक्साइटेड हैं. रिलीज किए गए ट्रेलर में काफी कुछ समझ आ रहा है. Read More – Sameer Khakhar का निधन, 70 साल की उम्र में हुई मौत …

Sara Ali Khan के अलावा इसमें बॉलीवुड के मशहूर कलाकार विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह भी नजर आ रही हैं. सभी कलाकारों का रोल अपने आप में अलग होगा।सारा की अगर बात की जाए, तो इसके पहले भी उन्होंने केदारनाथ जैसे फिल्म से अपनी खास पहचान बना कर बड़ी फैंस फॉलोइंग खड़ी की है. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

‘गैसलाइट’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें कई सवाल और गुत्तिया हैं, इसे सुलझाते हुए कलाकार अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना देंगे. फिल्म में मिसा के पिता का खून कर दिया जाता है. अपने पिता की तलाश में मिसा को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. फिल्म ‘गैसलाइट’ का ये ट्रेलर रोमांचक और शानदार है. इसके साथ ही फिल्म में Sara Ali Khan का किरदार सबसे अलग और चैलेंजिंग माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button