फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का हर किसी को इसंजर है. हालांकि विकी की इस फिल्म के बनने में कई रुकावटें आईं. फिल्म बनना शुरू हुई उसके बाद इसमें ब्रेक लग गया. अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत हुई है. पहले फिल्म में लीड रोल के लिए सारा अली खान का नाम तय हुआ था, लेकिन वह अब फिल्म से बाहर हो चुकी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म Ashwatthama लोगों को जरूर पसंद आएगी. फिल्म की कहानी और पिक्चराइजेशन काफी खास अंदाज से किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म का हिस्सा सारा अली खान खुद बनना चाहती थी, लेकिन जब ब्रेक के बाद दोबारा फिल्म शुरू हुई तो स्क्रिप्ट में काफी कुछ बदलाव हुआ है. जिसके कारण सारा को यह फिल्म छोड़नी पड़ी.
कुछ समय पहले यह भी बात हुई थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार कम उम्र की अपोजिट एक्टर विकी कौशल के साथ फिल्म में खोजी जा रही है, जिसके लिए सारा का नाम तय हुआ था. लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि सारा के फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स किस एक्टर को चुनते हैं. बता दें कि इसके पहले सारा ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर कम समय में बॉलीवुड में खास जगह बना ली है.
इसे भी पढ़ें :
- महाकुंभ जाने वालों के लिए रेलवे शुरू कर रही विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डीटेल…
- BUDGET 2025 LIVE: मोदी सरकार ने नारी शक्ति के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ST/SC महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन
- आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर डोंगरगढ़ में भव्य महा महोत्सव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव हुए शामिल
- Gud Chana Ladoo Recipe: स्वाद और सेहत के लिहाज से बेहतरीन मिठाई है गुड़ चना लड्डू, जरूर करें इसका सेवन…
- Union Budget 2025: मंत्री कृष्णा गौर ने बताया MP के विकास का बजट, जीतू पटवारी ने कसा तंज, VD शर्मा ने सराहा तो विपक्ष ने की आलोचना