चंडीगढ़। पंजाब से पाकिस्तान जाकर मुस्लिम से शादी करवाने वाली सरबजीत कौर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सरबजीत को जल्दी ही भारत वापस भेजने की तैयारी की गई है। उसे उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही पूछताछ भी की गई है।

आपको बता दे कि सरबजीत कौर ने अपना धर्म बदलकर खुद का नाम नूर हुसैन रख ली थी। उसने पाकिस्तान के नासिर हुसैन से शादी किया था। हाल ही में दोनों को पाकिस्तान के ननकाना साहिब जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि सरबजीत को पाकिस्तान से डिपोर्ट करने की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

छापा मारकर की गिरफ्तारी बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है। ननकाना साहिब के पहेड़े वाली गांव में छापा मार कर इंटेलिजेंस ब्यूरो डिवीजन की एक टीम ने दिनों को पकड़ा था। काफी दिनों से दोनों की खोज की जा रही थी।