धमतरी। शहर के चर्चित बरड़िया ज्वेलर्स में करीब पांच महीने पहले हुए गोलीकांड और डकैती प्रयास मामले में धमतरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने प्रकरण के तीनों आरोपियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है. इस उपलब्धि के बाद सराफा एसोसिएशन और पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार से मुलाकात कर धन्यवाद जताया.


जानकारी के मुताबिक, पहले पीड़ित ज्वेलरी दुकान संचालक ने SP धमतरी से मुलाकात की. इसके अगले दिन सर्राफा संघ का प्रतिनिधिमंडल भी SP कार्यालय पहुंचा और पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया.
दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया और सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित बरड़िया ने बताया कि घटना के काफी समय बाद भी मामला सुलझने की उम्मीद कम हो गई थी, लेकिन SP ने आश्वस्त किया था कि आरोपी देर-सवेर गिरफ्तार अवश्य होंगे. इसी भरोसे ने पीड़ित पक्ष को उम्मीद बनाए रखी.
संघ पदाधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद व्यापारी संगठनों ने बैठकें कर चिंता व्यक्त की थी और पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था. अब आरोपियों की गिरफ्तारी से उनका विश्वास और मजबूत हुआ है. संघ का कहना है कि पुलिस ने जिस तरह पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया, वह सराहनीय है.
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की भी सराफा संघ ने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद धमतरी पुलिस ने मामले का कुशलतापूर्वक समाधान कर एक मिसाल पेश की है.
आरोपियों की गिरफ्तारी से न केवल मामला सुलझा, बल्कि शहरवासियों का पुलिस पर विश्वास भी और अधिक मजबूत हुआ है.
यह भी पढ़ें:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

