सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ के सराफा व्यापारियों ने अपना खुद का निर्णय लेते हुए प्रदेश भर में रोजाना शाम 7 बजे दुकानें बंद करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. सराफा व्यापारी यह नियम राज्य में कोरोना के बढ़ते लगातार संक्रमण को देखते हुए आज से ही लागू करेंगे. आज शाम 7 बजे पूरा गोलबाजार भी बंद रहेगा. बता दें कि प्रशासन के रात 9 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी है.

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि आज से यह फैसला लिया है कि तमाम दुकानों को शाम 7 बजे तक बंद की जाएगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. जिसका सभी ने सहयोग किया. सराफा की करीब 1500 दुकानों को बंद किया जाएगा. परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर के सभी सराफा व्यापारियों ने यह फैसला लिया है. साथ ही रविवार को सभी दुकानों को बंद भी रखा जाएगा. हालांकि प्रदेश भर में कई जगह अन्य व्यापारी संगठन भी दुकान जल्द बंद करने के फैसला लिया है.

इन व्यापारी संघों ने लिया निर्णय

  • गोल बाज़ार व्यापारी संघ, रायपुर- शाम 7 तक- दिनेश साहू, अध्यक्ष
  • गोल बाज़ार कपडा रेडीमेड व्यापारी संघ, रायपुर- सुबह 9 से शाम 7 तक, रविवार बंद- दर्शन होतवानी
  • चिकनी मंदिर से एडवर्ड रोड के व्यापारियों के भी फोन आ रहे हैं कि वे शाम 7 बंद करना चाहते हैं.
  • महादेव घाट रोड व्यापारी संघ,रायपुर- शाम 7 तक -विमल बाफना.
  • रायपुर अनाज व्यापारी संघ-शाम 7 तक- रमेश मेघानी.
  • रायपुर सराफा एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक- हरख मालू,दीपचंद कोटडिया.
  • रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक.
  • पॉवर हाउस सराफा एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक.
  • डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ- सुबह 10 से शाम 7 तक- राम मंधान.
  • रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन – राजेन्द्र जग्गी, अनिल दुग्गड.
  • रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन- शाम 7 तक- श्याम माहेश्वरी, अमर खट्टर.
  • रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ- शाम 7 बजे तक – दीपक बल्लेवार-अध्यक्ष, परवेज शकिलुद्दीन-महासचिव.
  • चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, नवापारा (राजिम)- सुबह 7 से शाम 7 तक – संजय बंगानी-अध्यक्ष
  • चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, बेमेतरा- शाम 5 बजे तक- चन्दन सोनी.
  • चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,तिल्दा- सुबह 9 से शाम 7 तक- दिनेश पंजवानी.
  • तिल्दा नेवरा फुटवियर एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक- प्रकाश मेघानी, कन्हैयालाल जोतवानी.
  • धमतरी सराफा एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक-  शिशिर सेठिया, महेश सोनी.
  • धमतरी इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स,फर्नीचर एसोसिएशन- शाम 7 तक- श्याम भाई, जसराज भाई.
  • धमतरी कपड़ा और रेडीमेड व्यापारी संघ-शाम 7 तक.
  • बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 6 तक- पवन वाधवानी.
  • महासमुंद इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 5 तक.
  • मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति, जगदलपुर- शाम 7 तक.
  • जशपुर व्यापार संघ- दोपहर 2 बजे.