सारण। जिले के गवंद्री गांव में गुरुवार शाम 23 वर्षीय नवविवाहिता कविता कुमारी की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घर के एक कमरे में कविता का शव फंदे से लटका मिला, जिसके बाद से गांव में दहशत और मायके वालों के बीच चीख-पुकार मची हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है जबकि परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

परिजन का आरोप

वैशाली जिले के एकहरा गुमटी गांव की रहने वाली कविता की शादी इसी साल मई में मुकेश महतो से हुई थी। लेकिन परिवार के मुताबिक शादी के बाद से ही कविता पर दहेज का दबाव बढ़ता गया। चचेरे भाई मिथलेश कुमार बताते हैं कि शादी में सोने-चांदी के जेवर और नकदी देने के बावजूद ससुराल वाले तीन लाख रुपये की और मांग कर रहे थे।कविता की मां मंजू देवी फूट-फूटकर रोते हुए कहती हैं- मेरी बेटी को रोज ताने दिए जाते थे उसके साथ मारपीट की जाती थी। आखिरकार उन्होंने उसे मारकर फांसी पर टांग दिया। परिवार का साफ आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।

पुलिस की जांच तेज

घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने के थानाध्यक्ष धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और सीन क्राइम टीम को बुलाया। वहीं मढ़ौरा-2 के एसडीपीओ संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में FSL एक्सपर्ट्स ने घर के हर कमरे की बारीकी से जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा-क्या गला दबाया गया या कविता ने खुद फांसी लगाई। फिलहाल FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन मायके वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उधर ससुराल पक्ष पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है और घर में ताला लटका हुआ है।

गांव में सन्नाटा

पूरे गवंद्री गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। कविता के परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए। अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं।