छपरा। छपरा–मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-722 पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। गरखा थाना क्षेत्र के कॉलोनी बाजार के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए। वाहन में सवार सभी लोग गरखा के अलोनी गांव में आयोजित एक छठीहार समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो का चक्का अचानक फट गया। घने कुहासे और कम दृश्यता के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और दुर्घटना हो गई।

दो लोगों की मौत

हादसे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी स्व. चुन्नीलाल मांझी के पुत्र पंकज कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निकली रोड निवासी अर्जुन महतो की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में राजू कुमार, विपिन कुमार, जलेश्वर महतो, विमलेश कुमार, पर्वत, लगन कुमार, गुड्डू कुमार और सिवान के दुरौंधा थाना क्षेत्र निवासी धोनी कुमार शामिल हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया।

गंभीर घायलों को पटना रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। स्कॉर्पियो चालक के अनुसार, टायर ब्लास्ट और घना कोहरा हादसे की बड़ी वजह रहे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।