भोपाल। नर्सिंग घोटाले का मुद्दा अब मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में गरमाने वाला है। कांग्रेस इसे लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दावा किया है कि घोटाले के तथ्य खोज लिए गए हैं। विधानसभा में वे इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने बड़ा दावा किया है कि इसके पीछे मंत्री विश्वास सारंग हैं। इसका सबूत वे विधानसभा में पेश करेंगे।

कांग्रेस की बैठक पर सीएम मोहन का तंज: कहा- MP में Congress को उबरने में लगेगा समय, हार की समीक्षा करनी चाहिए, हमारी सहानुभूति उनके साथ

मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा दावा किया है कि घोटाले के तथ्य खोज लिए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पोस्ट कर लिखा, मैं विधानसभा में नर्सिंग घोटाले के ‘सरगना’ की ‘सुरंग’ का दूसरा सिरा ‘सारंग’ का सबूत के साथ खुलासा करूंगा। इंतजार कीजिए, घोटाले की सारी परतें खोलूंगा। 

MP की सियासतः कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक से दिग्गजों ने बनाई दूरी, कमलनाथ, दिग्विजय पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह नहीं पहुंचे

वही नर्सिंग घोटाले में एक ऑडियो सामने आया है। कांग्रेस के दो नेताओं के आपसी बातचीत का ऑडियो वायरल होने बाद अब इस पर आरोप प्रत्यारोप के दौर तेज हो गए हैं। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑडियो वायरल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ऑडियो में विश्वास सारंग को नर्सिंग घोटाले में निर्दोष बताया गया है। नर्सिंग घोटाले को उजागर करने वाले रवि परमार का कहना है कि इस ऑडियो के सत्यता की जांच होनी चाहिए। यह ऑडियो फर्जी ऑडियो है। अगर मंत्री की हिस्सेदारी नहीं होती तो इतना बड़ा फर्जी नहीं होता। लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होता। हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाएंगे।

गौरतलब है कि कल 1 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। वहीं 3 जुलाई को प्रदेश का बजट पेश होने जा रहा है। इस बार करीब तीन लाख 68 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट हो सकता है। विधानसभा सदस्यों ने मानसून सत्र में 4,287 प्रश्न पूछे हैं। जिसमें 2,108 तारांकित और 2,179 अतारांकित प्रश्न हैं। सर्वाधिक प्रश्न कानून व्यवस्था और बेरोजगारी से जुड़े हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m