रायपुर. सारस्वत ब्राह्मण महासभा छत्तीसगढ़ की ओर से रविवार को वार्षिक स्नेह मिलन व आमसभा का आयोजन में किया गया. कार्यक्रम में प्रदेशभर से उपस्थित सारस्वत समाज के सदस्यों के बीच प्रतिभावान सदस्यों का सम्मान किया गया.
आमसभा में महासभा के सचिव गोपाल कृष्ण तावनिया ने कार्यकाल का प्रतिवेदन एवं आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया. अध्यक्ष बीपी शर्मा ने महासभा को संबोधित किया. इसके अलावा इस मौके पर सारस्वत समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में विवेक सारस्वत और सचिव राजा सारस्वत को नियुक्त किया गया.