रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता की जागरूकता, एकजुटता और नागरिक तथा पुलिस प्रशासन की सजगता की वजह से ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले को नक्सल हिंसा और आतंक से मुक्ति मिली. उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का जिले में अच्छा असर देखा जा रहा है।. लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने से अब उनके जीवन में भी बदलाव आ रहा है. इस जिले में हाल के वर्षों में कई ऐसे बेहतरीन कार्य हुए हैं, जिनसे पूरे देश में छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है. मुख्यमंत्री आज अम्बिकापुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन और विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा-स्वच्छ भारत मिशन में जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्य आज पूरे देश के लिए मॉडल बन गए हैं. इतना ही नहीं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) जिला घोषित हो चुका है. उन्होंने इस अवसर पर अम्बिकापुर में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए मंजूर करने की घोषणा की. डॉ. रमन सिंह ने कहा-आज अम्बिकापुर में 97 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से बनने वाले लगभग 11 किलोमीटर के रिंग रोड और अम्बिकापुर-पत्थलगांव करीब 80 किलोमीटर सड़क उन्नयन के लिए 731 करोड़ 50 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ है. आज के कार्यक्रम में एक दिन में 878 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है, जो इस जिले की जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है. उन्होंने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 12 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को 21 करोड़ 06 लाख रूपए की अनुदान सामग्री और स्वीकृत राशि के चेक आदि का वितरण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा-अम्बिकापुर में रिंग रोड के निर्माण से जहां यातायात सुगम और सुरक्षित होगा, वहीं यह रिंग रोड शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत नेट परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ की दस हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा, जिससे हमारे पंच-सरपंच गांव में बैठकर ही मंत्रालय से सीधा संवाद कर सकेंगे. उन्होंने स्काई योजना के तहत 50 लाख स्मार्ट फोन वितरण की तैयारी के बारे में भी बताया. डॉ. सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली और संचार नेटवर्क का विकास और विस्तार तेजी से किया जा रहा है. कार्यक्रम में गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने भी जनता को सम्बोधित किया. टी एस सिंहदेव ने अम्बिकापुर रिंग रोड की स्वीकृति मिलने और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.