रिपोर्ट- सूरज गुप्ता, बलरामपुर। देश-प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां चल रही है। सरगुजा में भी जश्ने आजादी की धूम-धाम से तैयारी चल रही है। लेकिन जश्ने आजादी के बीच बलरामपुर जिले में नक्सलियों की दहशत में दिखने लगी है। आजादी में खलल डालने की कोशिश में जुटे नक्सल प्रभावित इलाके में आज जिला पुलिस और सीआरपीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली।
ये हुए हैं बरामद, डेटोनेटर :- 20 pcs (33 नम्बर) ,बारूद (commercial explosive) :- 1.2 kg , स्विच :- 1 pcsआज दोपहर पुलिस व सीआरपीएफ की गश्त पार्टी ने सामरी थाना के अंतर्गत सबाग से 4 km पहले महुआपाट डोढ़ा नाला के खोह में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व डेटोनेटर जब्त किए। एसडीओपी कुसमी के साथ थाना प्रभारी सामरी के साथ पुलिस बल और सीआरपीएफ 62वीं बटालियन के जवान गस्त के लिए निकले थे इसी दौरान ये कामयाबी मिली।
नक्सल ऑपरेशन प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि ये नाला के पास जंगल के भीतर ये विस्फोटक कहां से आया था, क्या ये नक्सली साजिश थी ? नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कुछ भी कह पाना संभव नहीं है हो सकता है कि यह नक्सलियों को सप्लाई करने के लिए भी रखा गया हो।