रायपुर. त्यौहारों का सीजन है और हर घर में इस सीजन में मिठाई तो आती है. लेकिन सरगुजा के किसी भी मिठाई दुकान में यदि अब आप मिठाई खरीदने जाएंगे तो मिठाई के साथ आपको अंदर एक पर्ची मिलेगी. ये पर्ची बेहद खास है और इस पर्ची की मदद से अगले 5 वर्षों तक सुशासन का चुनाव आप कर सकते है.

सुशासन का चुनाव इसलिए क्योंकि कलेक्टर सरगुजा डॉ सारांश मित्तर ने लोगों को चुनाव की तारीख और मतदान के प्रति जागरुक करने एक अनोखा जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है. जिला प्रशासन के पदाधिकारी हर मिठाई के डिब्बे के साथ दुकानदार को एक पर्ची डालने की अपील कर रहे है जिसमें चुनाव के तारीखों की जानकारी दी जा रही है. चुनाव के प्रचार को लेकर ये अब तक का सबसे अनोखी पहल है, जो शायद इससे पहले प्रदेश में अब तक नहीं हुई है. इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य लोगों को चुनाव की तारीख याद रखवाना है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन कई नागरिकों को चुनाव में मतदान करने चिठ्ठियां भी लिख रहा है.  इस पर्ची में संकल्प सरगुजा मतदान तिथि 20-11-2018 दर्शाया गया है.

इतना ही नहीं हर दुकान में संकल्प सरगुजा के तहत हर वोटर ले भागीदारी, मतदान हमारी जिम्मेदारी के पोस्टर भी लगाए जा रहे है. बता दे कि सरगुजा में 20 नवंबर 2018 को मतदान होने है.