उत्तर भारत में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ ने खूब तबाही मचा रखी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर पंजाब में देखने को मिल रहा है. वहीं, अब इसपर एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने पंजाब के लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील किया है.

बता दें कि सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “पंजाब को अब पहले से कहीं अधिक हमारी जरूरत है. एक दिन या एक महीने में भी सब ठीक नहीं हो जाएगा, इसमें समय लगेगा. लेकिन अगर हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हों, तो हम अपनी जमीन और अपने लोगों को फिर से खड़ा होने में मदद कर सकते हैं.”
एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने आगे लिखा, “हम जो कर सकते हैं, कर रहे हैं. हर योगदान, चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, बहुत बड़ा बदलाव लाता है. अपनी इंस्टा स्टोरी में मैंने कुछ जानी-मानी संस्थाओं के बारे में बताया है जो जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम कर रही हैं. आप भी हो सके तो हर संभव तरीके से उनका साथ देने की कोशिश करें. साथ मिलकर हम बहुत से लोगों की जिंदगी का पुनर्निर्माण कर सकते हैं. साथ मिलकर हम पंजाब में उम्मीद की किरण जगा सकते हैं.”
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
बता दें कि सरगुन मेहता (Sargun Mehta) के पहले करीना कपूर, सोनू सूद, और सिंगर-एक्टर एमी विर्क जैसे सितारे भी लोगों से पंजाब और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इस समय पंजाब की हालात बहुत ही खराब हैं. यही कारण है कि वहां पर 7 सितंबर तक स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दिया गया हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक