लोकेश प्रधान, बरमकेला. सरिया नगर पंचायत में मनाए जाने वाले मड़ई मेला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 10 सालों से आयोजित किए जा रहे मड़ई मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण भेड़ों की लड़ाई होती है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित ओडिसा से लोग अपने-अपने भेड़ों के साथ शामिल होते हैं.
इस वर्ष 22 लोगों ने अपने-अपने भेड़ों के साथ प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें महापाली, भटली, लूकापरा, बरा, प्रकाशपुर और आस-पास के गांव के लोग शामिल हुए. हजारों लोगों की भीड़ में हुए भेड़ों की लड़ाई में ओडिसा के महापली गांव के भेड़ ने पहला स्थान हासिल किया. शाम को मेला समाप्ति के बाद सरिया के मेन बस्ती के स्टेज में दूर-दूर से आए यादव समाज के लोगों ने मड़ई नृत्य किया, वहीं नृत्य में भाग लेने बाहर से आए दलों का सम्मान किया गया.
मंच में नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि सरिया यादव समाज की ओर से प्रतिवर्ष मड़ई महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यह प्रदेश में दूसरे या तीसरे स्थान पर आता है, जो सरिया यादव समाज के लिए गौरव की बात है. इस दौरान समाज के सदस्यों ने अतिथियों का टोपी पहना कर सम्मान किया. वहीं नृत्य प्रतयोगिता में प्रथम और द्वितीय रहने वाली टीमों को भी पुरस्कार राशि भेंटकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर शक्रजीत नायक, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक अरुण मालाकार, पुसौर नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर कसेर, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव सहित सरिया यादव समाज के सदस्य उपस्थित रहे.
देखिए वीडियो…[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QLf30xYUUR0[/embedyt]