शादी होते ही जोड़े को करीब 4.25 लाख रुपए मिलेंगे, वो इसलिए क्योंकि वो जनसंख्या बढ़ाने बच्चे पैदा करेंगे. ये पढ़कर भले आप इस योजना पर यकीन न करें, लेकिन जापान सरकार ने अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है.

 इस योजना के तहत सरकार घर बसाने वाले जोड़ों को 6 लाख येन यानी करीब 4 लाख 25 हजार रुपये प्रोत्साहन के तौर पर देगी. दरअसल जापान में तेजी से जन्म दर गिर रही है और बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में जापान की सरकार ने जन्म दर बढ़ाने के लिए अप्रैल महीने से बड़े पैमाने पर कार्यक्रम शुरू किए हैं. आपको बता दें बीते साल जापान में केवल 8 लाख 65 हजार बच्चों ने जन्म लिया था, जबकि मरने वालों की संख्या जन्म लेने वालों की तुलना में 5 लाख 12 हजार ज्यादा थी.

दो हफ्ते पहले इस बोल्ड एक्ट्रेस की हुई थी शादी, कहा- मुझे जानवरों की तरह…. पर अब नहीं

आंकड़ों की बात करें तो जापान पूरे विश्व में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बुजुर्ग देश है. यहां की कुल जनसंख्या 12 करोड़ 68 लाख है, सरकार के अनुमान के मुताबिक इस साल देश में जन्म दर 1.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. जो  पिछले साल की जन्म दर 1.4 प्रतिशत से ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान में 100 साल की उम्र के लोग सबसे ज्यादा है. लैंसेट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर जन्म दर में कोई बदलाव नहीं आया तो यहां 2040 तक बुजुर्गों की आबादी 35 प्रतिशत हो जाएगी.