Sarkari Naukri 2022 : बिजली कंपनी में इंजीनियर और सुपरवाइजर पद पर सरकारी नौकरी का मन है तो आपके लिए यह खुशखबरी है. भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 800 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर की भर्ती स्मार्ट प्री-प्रेड मीटरिग वाले रिवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर रिफॉर्म स्कीम (आरडीएसएस) में होगी.

इसे भी पढ़ें – Sarkari Naukri : राजस्व विभाग में इन पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम दिन, जानिए योग्यता और सैलरी…

पावर ग्रिड में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन पीजीसीआईएल की वेबसाइट powergrid.in पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन का लिंक 15 नवंबर को ही एक्टिवेट हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2022 है. पीजीसीआईएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से ही करना है.

शैक्षिक योग्यता

फील्ड इंजीनियर- संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम बीई या बीटेक किया होना चाहिए. जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्लूएस को बैचलर कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए न्यूनतम मार्क्स की कोई शर्त नहीं है. उन्हें सिर्फ पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव भी जरूरी है.

फील्ड सुपरवाइजर- फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम डिप्लोमा किया होना चाहिए. जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्लूएस को बैचलर कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए न्यूनतम मार्क्स की कोई शर्त नहीं है. उन्हें सिर्फ पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव भी जरूरी है.

सैलरी

फील्ड इंजीनियर- फील्ड इंजीनियर की सैलरी पे बैंड 30000-3%–1,20,000/- के साथ शुरुआती बेसिक सैलरी 30,000/-+इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए.

फील्ड सुपरवाइजर- फील्ड सुपरवाइजर की सैलरी पे बैंड 23,000-3%-1,05,000/- के साथ बेसिक पे 23,000/- +इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए.

इसे भी पढ़ें – भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को बनाया प्रत्याशी, भाजपा से पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम मैदान में…

CG में नंदी देव भक्तों के हाथ से पी रहे पानी! मंदिर में जुटे श्रद्धालु, देखें वीडियो…

रूसी मिसाइल से 2 की मौत : हाई अलर्ट पर पोलैंड सेना, G-7 और NATO की बुलाई आपात बैठक

  इंडिया डे सेलिब्रेशन : देशभर के IAS, IPS की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने राज्यों की पेश की संस्कृति, CG की श्रद्धा शुक्ला ने गाया अरपा पैरी के धार…, देखें वीडियो…

CG में बिजली ऑफिस से 13 लाख की लूट : नशीली दवा छिड़ककर ऑपरेटर को किया बेहोश, फिर नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस को मिले अहम सुराग

CG में लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : डीईओ ऑफिस का कर्मचारी बताकर नौकरी लगाने ठगे थे साढ़े 11 लाख, आरोपी गोवा से गिरफ्तार