IIT Kanpur Recruitment 2022 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT कानपुर) में जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. IIT कानपुर भर्ती 2022 (IIT Kanpur Recruitment 2022) के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 है.

नोटिफिकेशन में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा और जॉब ओरिएंटेड प्रैक्टिकल परीक्षा और संगठन के नियमों के अनुसार चयन का कोई अन्य तरीका शामिल होगा.

कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और स्थापना मामलों, अनुसंधान एवं विकास, कानूनी, खरीद और आयात, अकाउंट्स, लेखा परीक्षा, हॉस्पिटैलिटी आदि के साथ 2 साल का अनुभव. उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त सभी योग्यताएं होनी चाहिए. आप पद की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 119 पद भरे जाने हैं. इसकी जानकारी आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की तरफ से जारी Advt. No. 1/2022 में दी जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल 9 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट (www.iitk.ac.in/infocell/recruitment) पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को सेलेक्ट होने के बाद 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है.

इसे भी पढ़ें :