Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट/UPPCL ने तकनीशियन के पदों पर भर्ती जारी की है और योग्य उम्मीदवारों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
सरकारी नौकरी 2022 के लिए भर्तियां शुरु हो गई है. 357 पदों में निकली भर्तियों में आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरु हो चुकी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर करना है. आवेदन की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर 2022 है.
एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 826रु है, वहीं अन्य कैटेगरी के लिए 1180रु है. इन भर्तियों में 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन भर सकते है.
• ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर में 241 पद है.
• एससी के लिए 187 पद है.
• एसटी के लिए 17 पद है.
• इडब्ल्यूएस के लिए 89 पद है.
भर्तियों के लिए योग्यता में साइंस और मैथ्स के विद्यार्थी होने चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, या इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के अंतर्गत विद्युत वितरण) ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा. यह परिक्षा दो भागों में होगी- NIELIT के सीसीसी(CCC) स्तर के कंप्यूटर नॉलेज का टेस्ट. दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तकनीकी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये खबरें भी पढ़े-
- गोद ग्राम में विकास के दावों की खुली पोल : झांकने तक नहीं आते सीमेंट कंपनी के अधिकारी और सरकारी अमला, आक्रोशित महिलाओं ने कहा – गांव में है पानी की बड़ी समस्या
- भीमसार से दो दिन का बच्चा चोरी, तलाश के लिए 4 टीमें गठित
- इश्क मिजाज टीचर: सरकारी स्कूल के मास्टर पर चढ़ा आशिकी का भूत, आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा, फिर हो गया खेला…
- OPPO Pad 3 लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…
- Shree Cement में बड़ा हादसा, सेलो में मिली मजदूर की लाश…