रायपुर। सारकेगुडा फर्जी एनकाउंटर मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ बासागुड़ा थाने में शिकायत की गई है. इस पर रमन सिंह ने कहा कि मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि न्यायिक जांच आयोग की अनुशंसा के आधार पर सरकार को कार्रवाई करना चाहिए.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह मामला 2012 का है. तब सरकार में रहने हुए हमने ही न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था. न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट आ गई है. आयोग ने जो अनुशंसाएँ की हैं, अब सरकार को इन अनुशंसाओं के मुताबिक कार्रवाई करना चाहिए. इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

दरअसल सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, तत्कालीन बस्तर आईजी लांगकुमेर, CRPF डीआईजी एस. एलांगो, एसपी प्रशांत अग्रवाल, टीआई इब्राहिम खान और 190 CRPF कोबरा जवानों के खिलाफ के 17 पीड़ित परिवार ग्रामीणों ने बासागुड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ मामला : पूर्व CM रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, तत्कालीन बस्तर आईजी, एसपी समेत 7 अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

बता दें कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के सारकेगुड़ा गांव में 2012 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ बताते हुए जवानों ने 17 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. इस बात का खुलासा न्यायिक जांच आयोग ने किया था. 28-29 जून 2012 में की दरम्यानी रात त्यौहार मना रहे ग्रामीणों पर जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. फायरिंग में 17 निर्दोष आदिवासियों की जान चली गई थी. न्यायिक जांच रिपोर्ट में जवान दोषी पाए गए हैं.