चन्द्रकांत देवांगन दुर्ग . भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने दुर्ग स्थित गुरुनानक स्कूल में मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा.

मतदान करने के बाद सुश्री पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भी मैने भी हिस्सा लिया है. मैने मतदान कर राष्ट्र की उन्नति के लिए चल रहे यज्ञ अपनी आहूति डाली है. उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र में भाजपा की लहर है. पिछले बार जितने सीटों से जीत कर आए थे, उससे ज्यादा सीट जीतकर आएंगे. इस समय भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. राष्ट्र के तमाम नागरिक चाहते हैं कि एक सशक्त राष्ट्र बने, मजबूर राष्ट्र न हो. इसलिए लोकतंत्र का यह महापर्व महत्वपूर्ण है.

इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से राफेल को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का चुनाव पर पड़ने वाले असर पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. उन्होंने आरोप लगाए हैं, लेकिन किसी आरोप को सही ठहरा नहीं पाए हैं. और उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी है. इसके बाद कोई मुद्दा नहीं रह गया है. विपक्ष बेहतर कमजोर है. और कहीं दिखाई नहीं देता. महागठबंधन होने का यह प्रमाण है, जितनी भी विपरित विचारधाराएं है, वो एक साथ खड़ी होती हैं, वह राष्ट्र के लिए क्या कर पाएंगी.