नेहा केशरवानी, रायपुर. सांसद सरोज पांडेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है. सरोज पांडेय ने कहा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी का ATM है. ATM का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू कर रहे हैं. 16 लाख से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री ने आवास नहीं दिया, विश्वासघात किया. पीएम आवास योजना के तहत आवासहीन लोगों को राशि आबंटन का अनुरोध किया था, लेकिन राशि नहीं दी गई. मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखित में कहा था, 8 लाख घर बनाने में 10 हजार करोड़ प्रदेश की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक हो गई. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक भी आवास नहीं बना.
आगे सरोज पांडेय ने कहा, इस योजना का लाभ आवासहीन लोगों को नहीं मिला. पत्र लिखने के बाद टीएस सिंहदेव की पदोन्नति हो गई. मुख्यमंत्री इस विषय से कतराने लगे हैं, इसलिए आज मुख्यमंत्री आवास योजना लाने की आवश्यकता भी पड़ी.
वहीं आगे सरोज पांडेय ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी से मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत कराने को लेकर सरोज पांडेय ने कहा, भारत की राजनीति को कम समझने वाले नेता को बुलाकर इस अयोजन को शुरुआत किया, ये दुर्भाग्यजनक है. 16 लाख लोगों को आवास दिया जाना था, आज खानापूर्ति की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा हुआ है, इसलिए पूरा पैसा केंद्र को दिया जाना चाहिए. ये कैसी राजनीति है. छत्तीसगढ़ में बहुत सारी योजनाओं में एक ही परिवार का नाम जोड़ते हैं.
सरोज पाण्डेय ने आगे कहा कि, जिस प्रकार से भाजपा ने जनता के हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ने की शुरुआत की और उसे सफलता मिली, तब मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार कहीं न कहीं इस विषय से घबराने लगी. उसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने एक नया झूठ परोसकर मुख्यमंत्री आवास योजना की घोषणा की है और मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बांटने की शुरुआत करने वाले भारत की राजनीति को बहुत कम समझने वाले, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अपने नेता को यहां पर बुलाकर इस योजना की शुरुआत कराई.
आगे सरोज पाण्डेय ने कहा, भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अपनी मुखर आवाज के साथ सड़क की लड़ाई लड़ी. प्रदेश सरकार ने जितने घोटाले किए हैं, उनमें से अगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ शराब घोटाला नहीं किया होता तो उस राशि से ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास मिल जाता.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें