रायपुर। महासमुंद में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले के अनशन पर बैठने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी भी कांग्रेस सरकार को घेर रही है. बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में मंत्री की संलिप्तता है. मंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है. मंत्री के पास करोड़ों रूपए की राशि जाती रही है. मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. सरोज पांडेय ने कहा कि सरकार की बनाई जांच कमेटी महज नाटक है. उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में जांच कमेटी बनाई जाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ का पैसा मुख्यमंत्री असम भेज रहे थे. असम की कमान मिलने के बाद राज्य का पैसा असम जा रहा था.
भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करेगी बीजेपी महिला मोर्चा
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य की स्थिति है. छत्तीसगढ़ सरकार के एक अधिकारी का भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन करना सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहा है. भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा आंदोलन करेगी.
- 18 मई को तहसील और ब्लाॅक मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा.
- 19 मई को जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा.
- 20 मई को बीजेपी महिला मोर्चा अपने-अपने घरों में धरना देगी.
भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है राज्य सरकार
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि सरकार के ढाई साल पूरे होने में एक दिन बाकी है. राज्य की भूपेश सरकार ने इस दौरान क्या किया, इसका उदाहरण शामिल है. सरकार का अधिकारी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठता है. अपने ही उच्चाधिकारी के खिलाफ जांच की मांग करता है. 30 लाख रुपए का मामला है. यह नया मामला महासमुंद का है, जहां कन्या विवाह योजना में उपहार खरीदी और रेडी टू ईट सामग्री में अनियमितता को लेकर है. राज्य सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है. अपनी नाकामियों को केंद्र सरकार पर थोपती है. लोकतंत्र की बात करने वाली सरकार अधिकारी की सही बात सुनने की बजाए प्रताड़ित कर रही है. गिरफ्तारी की जाती है. बजाए इसकी जांच के की भ्रष्टाचार हुआ है.
छग का पैसा असम भेज रहे थे मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आय का जरिया बन गया है. असम का चुनाव हो, यूपी का चुनाव हो या फिर अन्य कहीं के चुनाव हो, छत्तीसगढ़ से ही इसकी खानापूर्ति होती है. छत्तीसगढ़ का पैसा मुख्यमंत्री असम भेज रहे थे. असम की कमान मिलने के बाद राज्य का पैसा असम जा रहा था.
अधिकारी को किया जा रहा प्रताड़ित
विभाग की मंत्री को इस विषय पर जवाब देना चाहिए. यदि जिलों को हिसाब किताब मांगा जाए, तो करोड़ों की खरीदी हुई होगी. अधिकारी को मुंह बंद करने के लिए शासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. बीजेपी का मानना है कि मंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी पर बदले की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, जबकि उनकी मांग पर जांच की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ये अधिकारी अनशन पर बैठे: इन योजनाओं पर लगाया घोटाले का आरोप, कलेक्टर बोले- भ्रष्टाचार नहीं की जाएगी बर्दाश्त
मंत्री की संलिप्तता, करनी चाहिए बर्खास्त
सरोज पांडेय ने कहा कि जांच के लिए कमेटी बनाने का नाटक बंद किया जाए. अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए. बीजेपी यह भी मांग करती है कि जो खरीदी प्रक्रिया है, इस पर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए. संबंधित मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए, क्योंकि इसमें मंत्री की संलिप्तता निश्चित तौर पर है. उनके यहां करोड़ों रुपए की राशि जाती रही है. लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए भुगतान किया जाना चाहिए. बीजेपी यह भी मांग करती है कि महासमुंद के मामले में संबंधित तमाम दस्तावेजों को जारी किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर सियासत: पूर्व CM रमन ने भूपेश सरकार को घेरा, कहा- सरकार के खिलाफ अधिकारी ही अनशन पर बैठने को मजबूर
ये है पूरा मामला
बता दें कि महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वर्ष 2020-2021 में स्तरहीन और घटिया उपहार सामग्री क्रय में गंभीर वित्तीय अनियमितता और रेडी टू ईट वितरण योजना में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है. इसकी जांच कर महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद अधिकारी सुधाकर बोदले भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन पर बैठ गए थे. विभाग ने भ्रष्टाचार केस की जांच के लिए महिला एवं बाल विकास संचालक की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..