गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। कांग्रेस के इलेक्टोरल बॉन्ड पर उठाए गए सवाल पर कोरबा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नैतिक आधार नहीं है. जो खुद दलदल में डूबे हुए हैं, वह हम पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के पास इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कोई सबूत है, और कोई घोटाला है, तो इसे प्रमाणित करके दिखाएं. इसे भी पढ़ें : भाजपा के कार्टूनों के जवाब में कांग्रेस ने भी जारी किया कार्टून, संस्कृत के इस श्लोक का दिया हवाला…
कोरबा लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडे ने अपने लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए धनपुर के दुर्गा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए राज्य की खुशहाली की मांग की और अपनी और केंद्र सरकार की जीत की कामना की.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले में फँसी BRS नेता के कविता, ईडी ने लिया हिरासत में…
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान किसी भी आरोप में भाजपा की सरकार में किसी मंत्री ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को कोट करते हुए कहा कि उन्हें याद होगा कि 2014 के पहले उनकी सरकार के कितने मंत्रियों ने घोटालों के कारण इस्तीफे दिये थे. वहीं CAA को लेकर कहा कि यह देश की जरूरत है. देश की अस्मिता और अखंडता की बात जहां आएगी, वहाँ हमारी सरकार इसे मजबूती से लागू करेगी, हम वोट की राजनीति नही करते है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा ने अबकी बार कार्टून के जरिए सीधे दीपक बैज पर साधा निशाना, धर्मान्तरण को बनाया मुद्दा…
कोरबा लोकसभा को लेकर सरोज पांडेय ने कहा कि आगामी कोरबा लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस कही नहीं दिखाई देती है. वो मुकाबले में ही नहीं है. कांग्रेस के पास नेतृत्व नहीं है, मुद्दे ही नहीं है. वर्तमान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि पिछले 5 साल वे यहां की सांसद हैं. इस क्षेत्र के लिए क्या किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जनता का विश्वास है, उन विश्वास पर जनता पर फिर से आशीर्वाद देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक