रायपुर- राज्यसभा के लिेये नामांकन दाखिल करने जब भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय विधानसभा पहुंची,तब वे चोटिल थीं.ऐसे में गाड़ी से उतरते ही पहले स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने उन्हें सहारा दिया और फिर उसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने उन्हें सहारा देते हुए उस कक्ष तक पहुंचाया,जहां उन्हें अपना नामांकन दाखिल करना था.इस दौरान सीएम रमन सिंह सहित मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगी और भाजपा के आला नेता विधानसभा परिसर में मौजूद रहे.नामांकन दाखिले के दौरान सरोज पांडेय का चोटिल होना चर्चा का विषय बना रहा.

दरअसल कल शाम अपने घर में सीढ़ी से उतरते वक्त सरोज गिर पड़ी थीं,जिससे उनके हाथ और पैर में चोट आई.इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि उन्हें माइनर फ्रैक्चर आया है.दुर्ग के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सरोज की मां बीमार हैं और सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हैं. कल शाम राज्यसभा में अपने प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना मिलने के बाद सरोज अपनी मां से आशीर्वाद लेने अस्पताल गईं और वहां से आने के बाद घर में सीढ़ी से उतरते समय लड़खड़ा कर गिर पड़ीं.