रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय ने नोटबंदी को देश और आम जनता के हित में उठाया गया साहसिक कदम बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से जहां देश की जनता को सीधा फायदा मिला है तो वहीं देश की अर्थव्यवस्था पर बेहद सकारात्मक असर पड़ा है. भारत महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा है कि यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि का प्रतीक है. नोटबंदी के बाद से आम जनता के जीवन में सुखद परिवर्तन आया है. कालेधन पर नियंत्रण स्थापित हुआ है.
उन्होंने ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से भारतीय अर्थ व्यवस्था में सुधार आया और जिसका फायदा भारतीय समाज के अंतिम छोर तक पहुंचा. छोटे-छोटे उद्योग धंधों का विकास हुआ और फर्जी कंपनियों की दुकानदारी बंद हुई. नोटबंदी के फैसले से सामाजिक विषमताओं पर भी कुठाराघात हुआ. राजनीति और चुनाव प्रक्रिया में भी पारदर्शिता आई है. देश ने देखा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद तिजोरियों में बंद कितना कालाधन नदियों में फेंका गया और बेकार हो चुके नोट कागज के टुकड़ों की तरह जलाए गए.
नकली नोट बंद होने से आतंकवाद की नकेल कसी गई. हवाला कारोबार पर लगाम लगी. वित्तीय विसंगतियों पर नियंत्रण हुआ और लेनदेन में पारदर्शिता आई. सरोज पाण्डेय ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से बैंक शक्तिशाली हुए हैं. जिससे अधोसंरचना विकास में मजबूती आई है. नोटबंदी का फैसला आम भारतीयों के लिए राहत का संदेश लेकर आया और इस फैसले के बाद से देश के नागरिकों का विश्वास देश की व्यवस्था और सारी दुनिया का ध्यान भारत की बेहतर से बेहतर होती अर्थ व्यवस्था के प्रति बढ़ा है.