सर्बिया- बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय इन दिनों यूरोप टूर पर गई हुई है. दरअसल सरोज, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. द्विपक्षीय समझौते के तहत यह प्रति निधिमंडल सर्बिया के दौरे पर पहुंचा. शनिवार को यह प्रतिनिधिमंडल नेशनल एसेंबली के विशेष सत्र में भी शामिल हुआ, जहां उप राष्ट्रपति का संबोधन भी हुआ.

इस दौरान वैंकेया नायडू ने कहा कि- यह दौरा बेहद खास है. क्योंकि दोनों देश कूटनीतिज्ञ संबंध का 70वां साल मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही देश लोकतांत्रिक मूल्यों पर यकीन करते हैं. इस भावना को भी अपने लोगों में पोषित कर उनके जीवन में सुधार ला रहे हैं. नायडू ने कहा कि इसी संसद में 1961 में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. वैंकेया नायडू ने कहा कि भारत और सर्बिया का नजरिया समान है. दोनों में गहरे संबंध हैं, जो दोनों देशों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं.

इस दौरान उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और सर्बिया के प्रेसीडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद और महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला को समर्पित स्टाम्प टिकट जारी किया. नायडू ने सर्बिया पैलेस में वुसिस से व्यापार, रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनाने पर बात की.