भिलाई। दुर्ग शहर में पहली बार राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन दुर्ग निगम में हुआ. ये पहला मौका था कि जिस निगम में सरोज मेयर रहीं, वहां उन्होंने प्रदर्शन किया. वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव लड़ने पर सरोज ने कहा कि मैं पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ूंगी. वहीं दुर्ग से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि यहां से चुनाव लड़ने के लिए मुझे प्रदर्शन की जरुरत नहीं है.
प्रदर्शन में सरोज पांडेय ने कहा कि दुर्ग की दुर्गती हो रही है. यहां के मेयर और विधायक कोई काम के नहीं है. विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. इसका जवाब जनता 2023 में देगी. भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि महापौर धीरज बाकलीवाल के कार्यकाल में शहर की जनता पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान है. आए दिन जलसंकट और कई वार्डो में लो प्रेशर होने के कारण लोग त्रस्त हैं. सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सरोज पांडेय ने विधायक वोरा के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के निगम को बंधक बनाए जाने से शहर का विकास ठप हो गया है.
प्रदर्शन में 60 वार्डों की जनता शामिल हुई. घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प की भी नौबत आई. जिसके चलते नगर निगम कार्यालय परिसर में एक घंटे तक गहमा-गहमी का माहौल रहा. इस बीच जब ज्ञापने लेने के लिए कार्यालय में कोई नहीं दिखा तो इसे लेकर भाजपाइ और हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ें : अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी घोटाले की जांच की मांग, मुख्यमंत्री बघेल को सौंपा ज्ञापन, CM ने जांच का दिया आश्वासन
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें