बिलासपुर- भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय भी अक्सर अपने किसी ना किसी विवादित बयान से सुर्खियों में रहती हैं. सरोज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस को असुर कहा है. सरोज ने कांग्रेस को असुर बताते हुए कहा कि कांग्रेस का दमन करना होगा.
सरोज पाण्डेय बिलासपुर में अमित शाह के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होनी पहुंची थी. जहां उन्होंने यह विवादित बयान दिया. इसके साथ ही सरोज ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को सीडी कांड वाला नेता बताते हुए कहा कि पीसीसी के अध्यक्ष सीडी कांड में जेल जाते हैं बेल नहीं लेते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्वहीन पार्टी है और सीडी की राजनीति करती है.
आपको बता दें कि सरोज पाण्डेय इससे पहले केरल में संघ कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमले मामले में वामपंथियों की आंखें निकालने का विवादित बयान दिया था. इसके अलावा सरोज ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर भी बयान दिया था जिस पर पार्टी के अंदरुनीखाने विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी.
इधर कांग्रेस ने कहा हिटलरवादी सोच
सरोज पांडेय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि इसके पहले रमन सिंह ने कांग्रेस को निर्ममता से हराने की बात कही थी. अब सरोज पांडेय दमन की बात कर रही है. दरअसल सुर-असुर की बात यह बात आरएसएस की सोच की उपज है, जिसमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने वालों को असुर की संज्ञा दी जाती है. कांग्रेस इस हिटलरवादी मनोवादी के खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी.