बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवतडीह (टाँगर) की तत्कालीन सरपंच ने ग्राम सचिव के फर्जी दस्तखत कर अन्य व्यक्ति के नाम पर चार लाख पचपन हजार रुपये का चेक जारी कर दिया.
शासकीय राशि फर्जीवाड़ा की शिकायत सचिव जनपद सीईओ, उप संचालक, जिला पंचायत, एसडीएम और मस्तूरी थाना में कर चुका है, लेकिन महीनेभर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार मधुकर ने बताया कि उसे अपने फर्जी हस्ताक्षर के जरिए फर्जीवाड़े की जानकारी तब हुई जब वह बैंक में ब्यौरा लेने गया. सरपंच ने बगैर निर्माण कार्य कराए चेक में उसका फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत की 14वें वित्त की चार लाख पचपन हजार रुपए की राशि डकार गई है. सचिव ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के बाद अब कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.