रमेश सिन्हा, पिथौरा- ग्राम पंचायत किशनपुर के सरपंच और सचिव को पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. सरपंच व सचिव पर 14 वें वित्त की राशि, शौचालय निर्माण, पेंशन राशि,  मनरेगा, साहिल टेड्रस के नाम फर्जी बिल प्रस्तुत किया. मूलभूत राशि की फर्जी आरहण, सरपंच द्वारा अपने माता-पिता को साठ वर्ष होने के पूर्व पेंशन राशि का भुगतान किया गया. जांच में शिकायत सही मिलने पर पिथौरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई.

दरअसल, पंचायत के पंच लिंगराज साहू व सुरेंद् साहू ने जनवरी में सरपंच सुरेश खुंटे व सचिव राजिम बेहरा पर लाखों रुपए सरकारी पैसे गबन की शिकायत की थी. शिकायत आवेदन पिथौरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा था. साथ ही जिला पंचायत महासमुंद में भी शिकायत की गई थी.

आपको बता दें कि शिकायत पर पिथौरा जनपद पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी प्रदीप प्रधान मामले की जांच जिला पंचायत महासमुंद के अधिकारी द्वारा की गई थी. जांच सही पाया गया. आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप प्रधान ने जांच प्रतिवेदन पिथौरा थाने में सौंपा. शिकायत सही पाया जाने पर सरंपच-सचिव को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की जा रही है. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कौशलेद्र पटेल, पिथौरा थाना प्रभारी मामले की जांच कर रही है.