अभिषेक सेमर,तखतपुर. तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी पंचायत के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध तरीके से रखे गए देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने यह कट्टा सरपंच के बाइक की तलाशी के दौरान जब्त किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच का नाम लीलाराम पोर्ते है जो कि पंचायत में आपसी विवाद को लेकर अपनी सुरक्षा के लिए देशी कट्टा अपने पास रखा हुआ था. पुलिस को उसने बताया कि उसका पंचायत में आए दिन किसी से विवाद हो जाता था. इसलिए वह अपने साथ कट्टा रखा रहता था. जिससे खुद की सुरक्षा कर सके.
पुलिस का कहना है कि लंबे समय से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सरपंच अवैध तरीके अपने साथ कट्टा रखा हुआ है. जिसके बाद उसकी तलाशी की गई, तो उसकी गाड़ी क्रमांक सीजी 10 एबी 8027 के सीट के नीचे से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ अवैध तरीके से कट्टा रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसको किसने यह देशी कट्टा औऱ जिंदा कारतूस दिया था. पूछताछ में पुलिस इस बात का भी खुलासा कर सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच में जुट गई है.