हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में भरे बरसात के पानी का जायजा लिया और प्रभावित किसानों से बातचीत की। बुआना गांव में पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि सुधीर ने कहा कि “अब दौरा करने का क्या औचित्य है, जब 75% पानी उतर चुका है।” उन्होंने इस अवसर पर विधायक की प्रतिक्रिया पर असंतोष भी जाहिर किया।

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी 75 योजनाएं, सेवा पखवाड़ा में 3000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ

बुआना गांव में सरपंच प्रतिनिधि सुधीर ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “जब हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो 100 से ज्यादा कॉल किए गए लेकिन विधायक ने कोई फोन नहीं उठाया। जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हुई है। हमने मिलकर विनेश फोगाट को जिताया था, लेकिन जब मुसीबत आई और खेतों व गांव में जलभराव हुआ, तो उनके फोन उठाने बंद हो गए। जब पानी उतर गया, तभी हमें संभालने के लिए दौरा करना पड़ा।”

बाढ़ प्रभावित लोगों से विनेश ने की मुलाकात

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट गुरुवार दोपहर को हलके के बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों और बाढ़ से प्रभावित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

नोएडा-दिल्ली मेट्रो में अब अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं, अब एक ही QR टिकट से यात्रा की सुविधा

विधायक ने प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि फसलें बचाई जा सकें। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी का समाधान किया जाएगा और नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।

इसके बाद जब कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बुआना गांव में पहुंचीं, तो सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति के सदस्यों ने उन्हें समर्थन देकर विधायक को जिताया था, लेकिन अब विधायक फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रही हैं। सुधीर ने कहा, “सरकार और प्रशासन का हमारा सहयोग तो है, लेकिन विधायक की ओर से कोई मदद नहीं मिली। विधायक को चाहिए कि बाढ़ और जलभराव का स्थायी समाधान करें।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक