लोकेश साहू, धमतरी- जिले के कुरूद ब्लाक के ग्राम भाठागांव में सरपंच की दबंगई और मनमानी का मामला सामने आया है. ग्रामीण ने सरपंच के खिलाफ आरोप लगाया कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते एक परिवार का नल-जल कनेक्शन कटवा दिया. कनेक्शन कटने के बाद पूरा परिवार पानी के लिए तरस रहा है. पीड़ित परिवार ने कलेक्टर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित परिवार की मानें तो उनके द्वारा नल-जल कनेक्शन का शुल्क नियमित रूप से जमा किया जा रहा है. बावजूद इसके सरपंच ने यह कहकर कनेक्शन कटवा दिया कि उसके घर का पानी गलियों में बह रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सरपंच के रिश्तेदारों सहित गांव के अन्य लोगों के घर का पानी भी गलियों में बह रहा है, लेकिन किसी का भी कनेक्शन नहीं काटा गया.

केवल उनका ही कनेक्शन काटकर परेशान किया जा रहा है. कनेक्शन कटने के कारण काफी दिक्कतों का सामना पूरे परिवार को करना पड़ रहा है. इस मामले में कलेक्टर रजत बंसल ने जांच और कार्रवाई करने की बात कही है.