संजीव तरुण/समस्तीपुर: खबर समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया है. 

आरोपी की कर दी पिटाई 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के मटीऔर में आपसी रंजिश में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय को गोली लग गई, जिसके बाद जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों के द्वारा आरोपी को पड़कर जमकर पिटाई कर दी. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

दोनों की हालत नाजुक देखते हुए इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय की मौत हो गई. वहीं, जख्मी आरोपी की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा उचित बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है. इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल और सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

ये भी पढ़े- Bihar News: बक्सर स्टेशन के पास बाइक चुराकर भाग रहा था चोर, भीड़ ने दबोचा