दीपक कौरव, नरसिंहपुर/ धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर सरपंच संघ के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच नरसिंहपुर में अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही भिंड जिले में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले के सभी सरपंचों ने ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर हंगामा किया।
रेप के आरोपी ने घर घुसकर मां-बेटी को मारा चाकू, फिर खुद कर लिया सुसाइड, परिजन ने बताया मर्डर
नरसिंहपुर में मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे पर सरपंच संघ के द्वारा नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं इस दौरान लगभग एक घंटे के करीब हाईवे पर चक्का जाम किया गया। इसके बाद सरपंच संघ ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले सरपंच संघ ने मोहन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरपंचों का कहना है कि, उनके अधिकार उन्हें वापस किए जाएं।
भिंड में सरपंच संघ का हंगामा
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले के सभी सरपंचों ने ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया। उनकी 20 सूत्रीय मांगे हैं। वहीं भिंड की बात करें तो, जिले में मनरेगा सहित सभी काम बंद हैं। जो पहले काम करवाए थे उनका पेमेंट नहीं हो रहा है। जिसे लेकर उन्होंने पहले भी प्रदर्शन किया था। लेकिन सरकार ने उनकी एक न सुनी।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो आगे ‘रेल रोको एवं जेल भरो’ आंदोलन भी करेंगे। भिंड एसडीएम ने बताया कि, सरपंच संघ के द्वारा ग्वालियर रोड पर जाम लगाया था। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां सरपंच संघ ने उन्हें अपनी 20 सुत्रीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा है।
सीएसपी अरुण कुमार उइके ने बताया कि, सरपंच संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की सूचना मिली थी। मगर उन्हें परमीशन नहीं दी गई थी उसके बावजूद भी उन्होंने हाईवे को जाम किया है। जांच उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक