रमेश बत्रा, तिल्दा. ग्राम पंचायत से राशि गबन करने का मामला सामने आया है. तुलसी नेवरा की सरपंच और सचिव पर 27 लाख रुपए का सेंधमारी करने का आरोप लगा है. एसीबी ने इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. एसीबी कभी भी इन दोनों की गिरफ्तारी कर सकती है .दरअसल उपसरपंच वीरेंद्र वर्मा ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है कि महिला सरपंच संतोषी मनहरण और सचिव मनहरण नायक ने शौचालय निर्माण, पेंशन राशि, फर्जी बिल पेमेंट और दस्तावेज से छेड़छाड़ की है. दोनों आऱोपी ने मिलीभगत कर इन सब मामलों में गड़बड़ी की है. ये पूरा मामला ग्राम पंचायत तुलसी का है. जिसमें दोनों ने विकास कार्यों के लिए आए पैसों को डकार लिया है.इस मामले को हाईकोर्ट तक ले जाया गया. जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी ने जांच करते हुए मामले की रिपोर्ट एसीबी को सौपी है. जिसमें 27 लाख की राशि गबन करने का आरोप लगा है. एसीबी ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए सचिव और सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों के खिलाफ अधिनियम 1998 की धारा 13(1) सी डी (2) धारा 409 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है. उपसरपंच वीरेंद्र वर्मा के शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.
ग्राम पंचायत में राशि गबन कर लिया जाता है, जिसके वजह से लोगों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसा ये पहला मामला नहीं इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है. वहीं स मामले में एसीबी कभी भी इन दोनों की गिरफ्तारी कर सकती है. लेकिन अब देखना ये होगा कि कब तक एसीबी इन दोनों को गिरफ्तार करती है.