रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. सक्ती के ग्राम पंचायत डुमरपारा में सरपंच-सचिव की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. गांव के सरपंच छत्तराम राज ने सचिव के साथ मिलकर पंचायत के लाखों रुपये गबन कर लिया है. मामले की शिकायत गांव के पंच ओर ग्रामीणों ने एसडीएम से की थी जिसके बाद मामले में टीम गठित कर जांच कराई गई.
बता दें कि, सरपंच और सचिव ने मिलकर 15 वें वित्त की राशि का गबन किया था. जिसके बाद अधिकारियो के जांच में करीब 10 लाख 83 हजार रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अब एसडीएम ने सरपंच के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जांच रिपोर्ट आने के 4 माह बाद भी नहीं हटाया वित्तीय अधिकार
ग्राम पंचायत डुमरपारा में पाई गई अनियमितता के जांच रिपोर्ट आने के 4 माह बाद भी दोषी सरपंच सचिव के वित्तीय अधिकार को नहीं हटाया गया. सक्ती नायाब तहसीलदार की जांच टीम ने मामले की जांच कर जनवरी में ही जांच रिपोर्ट तैयार कर ली थी, ग्रामीणों का कहना है कि, 4 माह में सरपंच सचिव ने मिलकर शासकीय राशि का गबन किया है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक