तरनतारन. तरनतारन में गांव के सरपंच व आम आदमी पार्टी के नेता जगरूप सिंह चीमा की हत्या कर दी गई है। उनकी हत्या गोलीमार कर की गई।इस घटना को कई हमलावरों ने अंजाम दिया है, जो पहले उनके घर में गोलियां दागी और फिर इसके बाद उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।
इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने बताया कि सरपंच का चुनाव जीतने के बाद से ही उन्हें कई तरह के फोन आ रहे थे और धमकियां लगातार मिल रही थी। इस फोन के आने के बाद वह गंभीर हुए थे और इसकी सूचना दी थी लेकिन अचानक कुछ हमलावरों ने उनके घर में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और वहां से भागने लगे। इस दौरान ही रास्ते में उन्हें जगरूप देने दिखाई दिए। मौके का फायदा उठा कर हमलावरों ने बंदूक से उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह बुरी तरह जख्मी हो गए और दम तोड़ दिया। गोली मारने के पहले मृतक को हमलावरों ने घेरा और उसके बाद उन्हें गोली मारी। इस दौरान उन्हें भागने की भी जगह नहीं मिली थी।

इन पर हुआ मामला दर्ज
हत्या कैसे पूरे मामले में कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर सिकंदर सिंह, करविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, साहिब सिंह, अमृतपाल सिंह, दलेर सिंह और करनवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- धर्मांतरण पर बवाल : हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा में ब्रेनवॉश का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- CG Crime News : फर्जी पुलिस बनकर आए शातिर, फिर हत्या की जांच का डर दिखाकर महिला से ठग ले गए सोने की चूड़ियां, जांच में जुटी पुलिस
- टेंशन फ्री होकर जाइए… काशी विश्वनाथ में सुरक्षा-सुविधा के लिए योगी सरकार ने किए सभी प्रबंध, रेड कार्पेट और पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं-कांवड़ियों का स्वागत
- हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
- भाजपा विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति, विधायकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश